logo

शहीद मनीष रंजन के परिवार से मिले द्रवित सुदेश महतो, आतंकवाद को दी कड़ी चेतावनी

AJSU3366.jpg

रांची 

शहीद मनीष रंजन के अंतिम संस्कार के दूसरे दिन झारखंड के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो ने झालदा पहुंचकर शहीद के परिवार से मुलाकात की और गहरी संवेदना व्यक्त की।
सुदेश महतो ने शहीद मनीष रंजन के परिजनों को ढांढस बंधाते हुए कहा, "यह सिर्फ एक परिवार का नहीं, पूरे झारखंड का दुख है। मनीष रंजन की शहादत को कभी भुलाया नहीं जाएगा। आजसू पार्टी आपके साथ एक परिवार की तरह मजबूती से खड़ी है।" उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार से मिलकर शहीद परिवार को हर संभव सहायता दिलाई जाएगी और मनीष रंजन की शहादत को सम्मान और न्याय दिलाने के लिए हर जरूरी कदम उठाए जाएंगे।
इस दौरान सुदेश महतो ने शहीद के दस वर्षीय पुत्र से भी मुलाकात की। भावुक क्षणों में उन्होंने बच्चे को सांत्वना देते हुए कहा, "तुम अकेले नहीं हो। पूरा झारखंड और देश तुम्हारे साथ है। तुम्हारे पिताजी का बलिदान हमारे दिलों में अमर रहेगा।"


मीडिया से बातचीत में सुदेश महतो ने पाकिस्तान प्रायोजित इस आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हुए आक्रोश व्यक्त किया और कहा, "अब धैर्य की सीमाएं समाप्त हो चुकी हैं। निर्दोषों के रक्त का हिसाब लिया जाना चाहिए। सरकार को निर्णायक और सख्त कदम उठाने चाहिए ताकि ऐसे कायरतापूर्ण हमलों का करारा जवाब दिया जा सके।"
उन्होंने दोहराया कि आजसू पार्टी शहीद के परिवार के साथ एक परिवार की तरह हमेशा खड़ी रहेगी।
इस अवसर पर आजसू पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे, जिनमें जयपाल सिंह, संजय सिद्धार्थ, चितरंजन महतो, गौतम कृष्ण साहू, जलनाथ चौधरी, नमन ठाकुर, विज्ञान जी, जितेंद्र बड़ाइक, श्रीमती आरती देवी, आतिश महतो, राजेश महतो, अशोक साहू, अजय महतो, नीतीश महतो, कार्तिक महतो और विकास महतो प्रमुख रूप से शामिल थे।
सभी नेताओं ने शहीद परिवार को भरोसा दिलाया कि इस कठिन घड़ी में वे अकेले नहीं हैं।

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest